किसी शहर में एक छोटा सा परिवार रहा करता था। वह परिवार बहुत सुखी परिवार था । सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहा करते थे। परिवार में कुल 5 सदस्य थे। सास ,ससुर, बेटा, बेटी और बहू। सास का नाम मीरा और उसकी बेटी का नाम कावेरी था और बहू का नाम सुनीता था। कावेरी और सुनीता को टीवी देखने और यूट्यूब पर वीडियो बनाने का बहुत शौक था। वे दोनों मिलजुल कर घर के काम किया करती और वीडियो बनाया करती। परंतु उनकी एक गंदी आदत थी जब वह टीवी देखनी पड़ती तो आसपास की सुध बुध भूल जाया करती थी। उन्हें यह भी याद नहीं रहता कि उन्होंने क्या काम करना है और क्या नहीं। मीरा को अपनी बहू और बेटी की यह आदत पसंद नहीं थी परंतु उनके वीडियो बनाने से अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी जिसके कारण वह चुप रहती थी और सोचती थी चलो कोई बात नहीं जैसे भी है काम तो यह करती ही है साथ में कुछ ना कुछ कमाती भी है तो वह ज्यादा कुछ उनसे नहीं कहती थी। एक दिन मीरा सुबह को उठती है तो वह देखती है कि उसकी बेटी और बहू में से कोई भी नहीं उठा है। मेरा उन दोनों को आवाज है देती है लेकिन वह कोई जवाब नहीं देती हूं उन्हें ढूंढती हुई उनके कमरे में जाती है और देखिए कि भी सोई हुई है मैं उन्हें जगाती है तो दोनों अलसाती हुई उठती हैं। मेरा उन दोनों पर बहुत नाराज होती है और कहती है कि तुम दोनों समय देखो सुबह के 10:30 बज गए हैं और अभी तक कोई काम नहीं हुआ है ऐसे कैसे चलेगा उन दोनों को भी यह बहुत बुरा लगता है कि बहुत देर हो गई वह जल्दी जल्दी काम करने लगती है पर काम है कि खत्म होने को ही नहीं आ रहा यह देखकर वे दोनों चिड़चिड़ाने लगती हैं और आपस में ही लड़ने लगती हैं। तब मीरा उन्हें समझाती है कि अगर तुम समय से उठती तो ऐसा नहीं होता अब आपस में लड़ने से कोई फायदा नहीं कल से जल्दी उठा करना और समय से काम किया करना और थोड़ी बहुत सहायता मैं भी कर दिया। वे दोनों मीरा से माफी मांगते हैं और अगले दिन जल्दी उठने का वादा करती हैं और अब हर रोज सुबह जल्दी उठती है और समय से अपना सारा काम खत्म करके वीडियो भी बना लेती हैं।
हमें हमेशा समय की कद्र करनी चाहिए क्योंकि अगर हम समय की कदर नहीं करेंगे तो समय हमारी कद्र नहीं करेगा और हम पीछे रह जाएंगे।
