Categories
Story

नौकरी वाली बहू

किसी शहर में एक शीला नाम की महिला रहा करती थी उसका एक भरपूर भरा पूरा परिवार था । उसके दो बेटे एक बेटी थी सब कुछ खुशहाल था वह अपने बड़े बेटे के लिए रिश्ता तलाश कर रही थी और वह चाहती थी कि उसे एक घरेलू पढ़ी लिखी लड़की मिले । वह अपने लड़के के लिए एक रिश्ता देखने जाती है वह लड़की नौकरी किया करती थी उसे लड़की पसंद आती है परंतु वह शर्त रखती है की लड़की शादी के बाद नौकरी नहीं करेगी । लड़की के माता-पिता यह बात मान लेते हैं उनका कहना था कि कोई बात नहीं हमें तो शादी करनी है अगर आपको नौकरी नहीं करानी तो ना सही। शीला के बेटे की शादी बड़ी धूमधाम से हो जाती है। नई बहू धीरे-धीरे अपने गुणों से सबका मन जीत लेती है। एक दिन वह अपनी सास से कहती है कि वह नौकरी करना चाहती है परंतु शीला मना कर देती है। वह कहती है कि मेरा बेटा और मेरे पति इतना अच्छा कमाते हैं हमें नौकरी की क्या जरूरत है तुम सिर्फ घर पर ध्यान दो और घर का काम करो क्योंकि नौकरी करने वाली औरतों के घर अच्छे नहीं होते हैं। नई बहू बेमन अपनी सास की बात मान लेती है कुछ समय बाद ही कोरोना के कारण शीला के पति की तबीयत खराब हो जाती है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ता है बहुत खर्चा होता है । और उधर उसके बेटे की नौकरी भी कोरोना की वजह से प्रभावित होती है उसे काफी कम सैलरी मिलने लगती है घर की स्थिति बिगड़ने लगती है। तब शीला काफी परेशान होती है कि अब घर के खर्चे कैसे चलाए जाएं ।तब उसकी बहू उसके हाथ में कुछ पैसे रखती है और कहती है मां जी आप किसी बात की चिंता ना करें , तो वह अपनी बहू से पूछती है यह पैसे तुम्हारे पास कहां से आए? तब वह बताती है कि मां जी जबसे यह कोरोना आया है तब से काफी घरों में इसी तरह की परेशानियां हो रही है मैं यह सब खबरें अखबार और टीवी में देखा करती थी तो ऐसा ना हो कि हमारे घर में भी ऐसी स्थिति आए यह सोचकर मैंने ऑनलाइन क्लासेज देना शुरू कर दिया और इसी वजह से आज मैं थोड़े से पैसे इकट्ठे कर पाई हूं। यह सुनकर शीला की आंखों में आंसू भर आते हैं और वह अपनी बहू से क्षमा मांगते हुए कहती है कि मैंने बहुत बड़ी गलती की जो तुम्हे ना समझ पाई और तुम्हें नौकरी करने के लिए मना कर दिया आज से तुम नौकरी कर सकती हो।

हमें अपनी बेटी और बहू को कभी कम नहीं आंकना चाहिए और हमेशा उनका साथ देना चाहिए।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started